Thursday, September 10, 2009

आन्दोलन

देश में यूँ तो तरह-तरह के आन्दोलन चलते ही रहते हैं। कुछ राजनीती से प्रेरित तो कुछ स्वार्थों से। लेकिन इन सब के बीच कुछ आन्दोलन ऐसे भी होते हैं जिनको सच्ची भावना के साथ, जनहित के लिए चलाया जाता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग की निजीकरण के विरोध में आजकल ऐसा ही आन्दोलन चल रहा है। स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए हैं। छात्र आर-पार की लडाई मूड में हैं। उनके जोश को देखकर यही लगता है की सफलता उनकी ही है। यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले तमाम पत्रकार भी आन्दोलन को समर्थन दे रहे हैं। मेरे अख़बार के एक साथी भी छुट्टी लेके ख़ासतौर से छात्रों का मनोबल बढ़ाने इलाहाबाद गए हैं। इन्होंने वही से पत्रकारित की पढ़ाई की हैं। नीचे दिए गए लिंक्स के मध्यम से आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और इस आन्दोलन का समर्थन भी कर सकते हैं.


http://naipirhi.blogspot.com/
http://virodh.blogspot.com/2009/09/blog-post_07.html
http://paniharan.blogspot.com/2009/09/blog-post.html
http://bhadas4media.com/index.php?option=com_content&view=article&id=2452:au-journalism-department&catid=27:latest-news&Itemid=29
http://www.janadesh.in/InnerPage.aspx?Story_Id=1095