मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008

पत्रकार




लिख रहा हूँ मैं आज ख़बर,

कर रहा सबको बखबर,

घिस रहा कलम को अपनी,

पीस रहा अक्ल को अपनी,

ख़बर लिखते लिखते, ख़ुद एक दिन ख़बर बन जाऊंगा मैं,

जिसने दिया इस देह को उस ईश में विलय हो जाऊंगा मैं,

है यकीं इतना तो मुझको, कि कुछ तो ऐसा कर जाऊंगा मैं,

प्रथम पृष्ठ की न सही, पर ख़बर तो बन ही जाऊंगा मैं॥

सोमवार, 25 फ़रवरी 2008

Welcome


स्वागत है आपका॥ आइये मैं आपको दिखाता हूँ आपका समाज॥ बेहद सुंदर, बेहद वीभत्स॥

कर्म फल

बहुत खुश हो रहा वो, यूरिया वाला दूध तैयार कर कम लागत से बना माल बेचेगा ऊंचे दाम में जेब भर बहुत संतुष्ट है वो, कि उसके बच्चों को यह नहीं पीन...