गुरुवार, 10 सितंबर 2009
आन्दोलन
http://naipirhi.blogspot.com/
http://virodh.blogspot.com/2009/09/blog-post_07.html
http://paniharan.blogspot.com/2009/09/blog-post.html
http://bhadas4media.com/index.php?option=com_content&view=article&id=2452:au-journalism-department&catid=27:latest-news&Itemid=29
http://www.janadesh.in/InnerPage.aspx?Story_Id=1095
शुक्रवार, 19 जून 2009
गुरुवार, 18 जून 2009
शक्ति
रविवार, 5 अप्रैल 2009
आज कलम धन की जय बोल
मंगलवार, 24 मार्च 2009
पानी रे पानी
सोमवार, 16 मार्च 2009
LOVE & MARRIAGE
हमारे अख़बार में छपा एक बढ़िया दृष्टान्त...
A student asked a teacher, "What is love?"The teacher said, "in order to answer your ,1,1uestion, go to the wheat field and choose the biggest wheat and come back.But the rule is: you can go through them only once and cannot turn back to pick."The student went to the field, going through first row, he saw one big wheat, but he wondered....may be there is a bigger one later.Then he saw another bigger one... but may be there is an even bigger one waiting for him.Later, when he finished more than half of the wheat field, he started to realize that the wheat is not as big as the previous one he saw. He knew he had missed the biggest one, and he regretted.So, he ended up going back to the teacher with empty hand. The teacher told him, "...this is love... you keep looking for a better one, but when later you realise, you have already missed the person....""What is marriage then?" the student asked.The teacher said, "in order to answer your ,1,1uestion, go to the corn field and choose the biggest corn and come back. But the rule is: you can go through them only once and cannot turn back to pick."The student went to the corn field, this time he was careful not to repeat the previous mistake. When he reached the middle of the field, he picked one medium corn and came back to the teacher.The teacher told him, "this time you bring back a corn.... you look for one that is just nice, and you have faith and believe this is the best one you get.... this is marriage."
शनिवार, 28 फ़रवरी 2009
हम से नंगा कौन....
ले, तू बेशर्म मैं महा बेशर्म। आजा मैदान में। सारी शर्म का ठेका हमने ही थोड़े ले रखा है। अधिकारी हैं तो क्या हुआ, झुंझलाहट तो हमको भाई होती है.... कुछ यही अंदाज था मेरठ के नगरायुक्त संजय कृष्ण का, जब उन्होंने सबके सामने अपने कपड़े उतर फेंके और भरपूर शारीरिक प्रदर्शन किया। हुआ ये की एक महिला पार्षद के पतिदेव अपना काम कराने नगरायुक्त के पास पहुच गए। ये वाही महोदय थे जिन्होंने अपनी पत्नी और अन्य कुछ महिलाओं को ढाल बनाकर नगरायुक्त को चूडियाँ पहनाने की कोशिश की थी। तो नगरायुक्त का झल्लाना ज़ाहिर सी बात है। दोबारा जब ये जनाब नगरायुक्त के पास पहुचे तो उन्होंने काम तो दूर बात करने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने साफ़ कहा की पार्षद तुम्हारी पत्नी है तुम नही, कोई काम हो तो उसी के हाथ भेजो। इस पर पार्षद पति का जवाब था की वो आयेगी तो तुमको नंगा कर देगी।
उसका यही कहना नगरायुक्त को नागवार गुज़रा। नगरायुक्त संजय कृष्ण बोले वो क्या नंगा करेगी ले मैं ख़ुद ही नंगा हो जाता हूँ। और नगरायुक्त ने सर्वसमाज के सम्मुख अपने अंगों का प्रदर्शन कर डाला। वहां मौजूद सब लोग हक्के-बक्के रह गए। शुक्र तो यह रहा की वहां कोई मीडिया फोटोग्राफर नहीं था। बहरहाल ख़बर तो फ़ैल ही गई। और ऐसी फैली की अगले दिन पूरे मेरठ में चर्चा का विषय रही। अब लोग लगे हैं निंदा करने में। निंदा करने वालों में सबसे आगे सफेदपोश नेता जन हैं । पार्टी लाइन से ऊपर उठ नगरायुक्त की निंदा कर थक नहीं रहे हैं।
तो भाई लोग नंगे के इस दौर में किसी से शर्म की इच्छा न करें। पहले कहते थे की 'हमाम में सब नंगे हैं', अब बोलो भइया की 'समाज में सब नंगे हैं....'
बुधवार, 18 फ़रवरी 2009
एक और प्रेम कहानी का अंत
लो शहर की एक और प्रेम कहानी का अंत हो गया, वो भी वैलेंटाइन डे के दिन। किशन (२८) का ममता के साथ पिछले चार साल से "चक्कर" था और ये चक्कर काफी आगे निकल चुका था। दोनों संपन्न परिवारों से और सजातीय थे। लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन किशन की लाश ममता के घर में मिली। चीज़ें साफ़ थीं लेकिन उस दिन कुछ खुलकर सामने नहीं आया। अगले दिन जब पुलिस ने केस खोला तो तस्वीर भयानक निकली।
दरअसल ममता ने ही किशन को ज़हर दिया था। उसका आरोप था की किशन बेवफाई कर रहा था। किशन के घर वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। किशन ने ममता की भावनाओं का ख्याल किए बिना शादी के लिए हाँ भी कर दी। लेकिन इसके बावजूद किशन ने ममता के साथ सम्बन्ध बरक़रार रखे। जो बातें अन्दर से छन कर आयीं उनके मुताबिक वैलेंटाइन डे के दिन किशन ने ममता के साथ यौन सम्बन्ध बनाये, जो वह पहले भी करता रहा था। और उसके बाद ममता को दूसरी जगह शादी तय होने की बात कही। ममता का आरोप है की किशन उसको लगातार ब्लैक मेल कर शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था। सो उसने अपनी प्रेम भरी मुस्कान के साथ किशन को सल्फोस पाउडर खिला दिया।
इस तरह एक और प्रेम गाथा ख़त्म हो गई। सवाल फिर से वही है की क्या यही प्यार है। प्यार के नाम में पूरे देश में क्या हो रहा है ये सबके सामने है। बड़े शहरों का हल किसी से नही छिपा है। असल में जिस तरह का प्यार आज नज़र आ रहा है वह बाज़ार की देन है। जिसमें ग्लेमर है, उत्तेजना है, आकर्षण है, मस्ती है, झूठ है नहीं है तो बस वफादारी और सच्चाई। लेकिन भाई चुप रहो , इस तरह की बातें करने वालों को तो दकियानूसी और रुढिवादी कहा जाता है। सो जैसा चल रहा है चलने दो, जब सब बाज़ार की गिरफ्त में हैं तो तुमको ही क्या पड़ी है।
रविवार, 1 फ़रवरी 2009
आलोचकों को आलोचना का बहाना चाहिए
टीवी पर एक विज्ञापन आता था, जिसकी पञ्च लाइन थी "खाने वालों को खाने का बहाना चाहिए...", यह लाइन आज के आलोचकों पर फिट बैठती है क्योंकि "आलोचकों को भी आलोचना का बहाना चाहिए.... "। अच्छे से अच्छे काम की आलोचना करना उनके बाएं हाथ का खेल है। अब अपने ऐआर रहमान को ही लो, भाई ने गोल्डन ग्लोब जीता। संसार के पटल पर भारत के संगीत को पहचान मिली। लेकिन आलोचकों को इसमें भी बुरे नज़र आ रही है। लगे हैं कागज़ काले करने में, की रहमान का सिंथेसाईंज़र करोड़ों का है, पहले संगीतकार रहमान से ज्यादा बढ़िया थे। अब अगर पहले संगीतकारों को सम्मान नहीं मिला तो इसमे रहमान की तो कोई गलती नहीं है न। सजनते हैं की पश्चिमी चस्मा हमें किस तरह से देखता है। हमारी फिल्में बढ़िया हैं, संगीतकार बढ़िया हैं, कलाकार भी बढ़िया हैं, पर उनकी नज़रों में नहीं चढ़ते , क्या कर सकते हैं। अब भइया लोग लगे हैं रहमान से हिसाब बराबर करने में। "स्लम डॉग..." ने नाम क्या कमाया की उसकी तो शामत आ गई। बुराई ही बुराई झेलनी पड़ रही है... कहीं बच्चन, कहीं बच्चे, कहीं पत्रकार तो कहीं तथाकथित सामाजिक संगठन, सब कूद पड़े हैं मैदान में। फ़िल्म की स्टोरी में भारत की तस्वीर लोगों को पसंद नहीं आ रही। सही भी है, भारत अब पुराना देश नहीं रहा। लेकिन क्या सारी गलती उस विदेशी निर्देशक की है, उस लेखक का क्या करें कहानी पर फ़िल्म आधारित है। बात लेखक "विकास स्वरुप" की हो रही है। वह तो भारतीय हैं, अपनी किताब "क्यू एंड ऐ" में यह भारत की ऐसी तस्वीर उन्होंने ही पेश की है, जिसे निर्देशक ने परदे पर उतारा है। अब भाई निंदा तो उनकी ही होनी चाहिए। यानी आलोचना में भी बेइमानी चल रही है। इत्ती मिलावट ठीक नहीं।
गुरुवार, 8 जनवरी 2009
अलविदा गौतम
गौतम गोस्वामी कि मृत्यु हो गई । वही गौतम जो पहले डॉक्टर, फिर आईपीएस में चयनित हुआ, फिर आईऐएस बना। पटना का डीएम बनकर जिसने खूब सुर्खियाँ बटोरीं। उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण अडवाणी की चुनावी रैली जब रात के दस बजे से लेट हुई तो गौतम ने बेझिझक कहा- सर टाइम अप। एक डीएम ने डिप्टी पीएम को कानून बताया था। अडवाणी चुपचाप मंच छोड़कर नीचे उतर गए थे। फिर बिहार में आई बाढ़ में शानदार काम कर उसी गौतम ने टाईम्स मैगजीन में जगह बनाई। फिर कुछ ऐसा हुआ कि वही बाढ़ गौतम के लिए पतन का कारण बन गई। उस पर बाढ़ के लिए आई राहत में भरी धांधली करने का आरोप लगा। बाढ़ घोटाले में गौतम ऐसा फंसा कि निकल नहीं सका। अब यह तो पता नहीं कि गौतम ने सचमुच इतना बड़ा घोटाला किया था कि नहीं। लेकिन आज का सच यह है कि गौतम गोस्वामी कैंसर से झूझते हुए, सिर्फ़ ४१ साल कि उम्र में इस दुनिया से रुखसत हो गया। बाढ़ घोटाले कि जांच चल रही है और चलती रहेगी। गौतम कि मौत कि खबरें जब अख़बारों में छपी तो उनमें कई कई बार बाढ़ घोटाले का जिक्र किया गया। गौतम कि अन्तिम संस्कार में केवल दो बड़े अधिकारी शामिल हुए। जांच पूरी होने से पहले ही गौतम को दोषी मान लिया गया था। मृत्यु के बाद भी यह लाजवाब अधिकारी वह सम्मान प्राप्त नहीं कर सका जिसका वो हक़दार था।
कर्म फल
बहुत खुश हो रहा वो, यूरिया वाला दूध तैयार कर कम लागत से बना माल बेचेगा ऊंचे दाम में जेब भर बहुत संतुष्ट है वो, कि उसके बच्चों को यह नहीं पीन...
-
अबकी आम चुनाव में अलग-अलग दिन घटी घटनाओं को मैंने फेसबुक पर दोहों के रूप में लिखा। 17 मार्च को शुरू हुआ सफर लिखते-लिखते आज 17 मई को आक...
-
यूं तो गार्गी हर साल ही गांव जाती रही है, लेकिन अब वह चार बरस की हो गई है और हर चीज पर सवाल करने लगी है। इस बार होली पर जब वह हमारे गांव...
-
दिल्ली से लेकर देहरादून तक और बीकानेर से लेकर बाराबंकी तक दुकानदारों के पास अपना सामान बेचने और दुकानदारी का तकरीबन एक सा ही पैटर्न है। अ...